राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार सुबह 11 बजे रतलाम से बड़ौद रोड होते हुए, आगर पहुंचे। आगर विश्राम गृह में कलेक्टर अवशेष शर्मा और एसपी राकेश कुमार सगर ने राज्यपाल पटेल का स्वागत किया। इसके बाद 11:20 बजे वे प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर प्रबंध समिति ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
यहां राज्यपाल ने गर्भ ग्रह में करीब 20 मिनट तक विधि-विधान पूर्वक बाबा बैजनाथ महादेव का पूजन अभिषेक किया और आरती की। मंदिर प्रबंध समिति के एसडीएम राजेंद्र कुमार रघुवंशी और मंदिर के नोडल अधिकारी राजेश कुमार सरवटे ने राज्यपाल को बैजनाथ महादेव मंदिर की जानकारी दी और उन्हें बाबा बैजनाथ महादेव की तस्वीर भी भेंट की।
ग्राम लसूल्डिया गोपाल के लिए निकले राज्यपाल
राज्यपाल पटेल ने बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद ग्राम लसूल्डिया गोपाल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आंगनबाड़ी केंद्र और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासों का अवलोकन करने के लिए निकले।