सीहोर में महिला सरपंचों को मिला अधिकार – महिला सरपंच को मिला अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार

विधानसभा क्षेत्र सीहोर के अधिकांश सरपंचों ने गुरूवार को क्षेत्र के विधायक सुदेश राय को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्राम पंचायतो के विकास कार्यो में आ रही समस्या से अवगत कराया गया। इस संबंध में सरपंचों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत के सी.एस.आर. रेट 2016 के अनुसार है। जबकि सीमेंट रेट गिट्टी लोहा आदि समस्त वस्तुओ की दर अभी तक लगभग देड़ से दो गुना हो गई है इतने कम दर पर गुणवत्ता पूर्व निर्माण कार्य कराया जाना संभव नही है एवं पी.एच.ई. विभाग द्वारा सभी ग्रामों में नल जल योजना का कार्य हो रहा है। जिसमें ग्रामों के अंदर जो भी सी.सी. रोड बने हुए थे। उन सबको क्षतिग्रस्त कर दिया गया है इन सी.सी. रोड को पुनः बनाये जाने हेतु ग्राम पंचायत को निर्देश दिये जाने चाहिए।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि एक आदेश शासन द्वारा जारी किया गया है कि महिला सरपंच प्रतिनिधी ग्राम पंचायत की मीटिंग एवं अन्य ऑफिस, जैसे कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील, विद्युत वितरण कम्पनी, पी.एच.ई विभाग सहित अन्य कार्यालय में महिला सरपंच का प्रतिनिधी नही जा सकते ग्राम में अधिकतर महिलाये निरक्षर या कम पढ़ी लिखी होती है ग्राम पंचायत में 50 प्रतिशत महिला सरपंच चुनकर आई है और ग्राम पंचायत के जनहितेशी कार्याे के लिये सरपंच को ऑफिस के बार-बार चक्कर लगाना पड़ते है इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र की सरपंच महिलाए चक्कर नही लगा सकती। विधायक सुदेश राय से अनुरोध किया गया है कि मुख्यमंत्री से चर्चा कर सी.एस.आर. रेट बढाने एवं महिला सरपंच को अपना प्रतिनिधी चुनने का अधिकार दिलाया जाए ताकि ग्राम पंचायत के विकास कार्य एवं जनहितेशी कार्य समय पर पूर्ण हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles