ओएलएक्स से 63 हजार का कैमरा खरीदा, निकले पत्थर उज्जैन में 9 माह बाद दो लोगों पर एफआईआर दर्ज

0
76

ओएलएक्स के माध्यम से कैमरा खरीदना एक युवक को महंगा पड़ गया। करीब 63 हजार रुपए के एक कैमरा पंसद कर खाते में राशि भी ट्रांसफर कर दी। कुछ दिन बाद पार्सल घर पहुंचा तो पैक डिब्बे में कैमरे के स्थान पर डिब्बे में ताश की गड्डी और पत्थर रखे थे। ठगी होने के बाद युवक ने मामले में पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने जांच कर करीब 9 महीने बाद दो लोगों के खिलाफ धारा 420 में केस दर्ज किया है।वेब साईट olx पर पुराने सामान को बेचने के नाम पर ठगी की शिकायत कई बार सामने आई है। ऐसा ही एक मामला उज्जैन के माधव नगर थाना अंतर्गत सांदीपनी नगर में रहने वाले सुमित पिता जीवनलाल उम्र 30 वर्ष ने 9 महीने पहले 14 नवंबर 2021 को ओएलएक्स के माध्यम से एक फोटो कैमरा पसंद कर ऑर्डर दिया था। उस दौरान कैमरे की कीमत 63 हजार रूपए दिए गए संबंधित व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे। कुछ दिन बाद ही पार्सल घर पहुंचा। पार्सल का बॉक्स खोलकर देखा तो उसमें ताश की गड्डी और पत्थर रखकर पेकिंग की गई थी। ठगी का एहसास होते ही सुमित ने माधवनगर थाना पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद 14 नवंबर 2021 की शिकायत पर 9 महीने बाद चक्रधर राउत और काली चरण राउत निवासी भुवनेश्वर के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया है। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि ठगी की घटना में जांच के बाद केस दर्ज किया है। संबंधितों को पकडऩे के लिए पुलिस भुवनेश्वर जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here