हरतालिका तीज व्रत कल, शुभ योग में -अखंड सौभाग्य पूजन के लिए कल रात मंदिरों में लगेगी महिलाओं की भीड़

महिलाओं द्वारा किए जाने वाले व्रत हरतालिका तीज का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। इस पर्व पर पुराने शहर में स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर व्रत रखने वाली महिलाओं द्वारा भगवान का पूजन-अर्चन किया जाएगा। चौरासी महादेव मंदिर में एक श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में पूजन का विशेष महत्व होता है। यही कारण है कि यहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचती है।

मंगलवार को पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य और युवतियों ने अच्छे वर की कामना के साथ मंगलवार को हरतालिका तीज का व्रत रखकर शिव-पार्वती का पूजन-अर्चन कर कथा का श्रवण करेंगी। इस मंदिर की ख़ास बात ये की यहां बालू से बने शिवलिंग की पूजा अखंड सौभाग्य के लिए की जाती है। पंचांग की गणना के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरितालिका तीज का व्रत मनाने की परंपरा है। इस बार हरितालिका तीज हस्त नक्षत्र शुभ योग गर करण कन्या राशि के चंद्रमा की साक्षी में आ रही है। विधिवत तीज माता की पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कुंवारी कन्याओं के लिए मनोवांछित जीवन साथी की प्राप्ति तथा सुहागिनों के लिए सौभाग्य में वृद्धि के लिए इस व्रत को किया जाता है।

इस बार हरतालिका तीज शुभ योग में

ज्योतिषचार्य पं. अमर डिब्बावाला के अनुसार भारतीय ज्योतिष शास्त्र में योगों पर विशेष प्रकाश डाला गया है योग की गणना से देखे तो हरतालिका तीज शुभ योग में आ रही है। शुभ योग की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी है, ऐसी मान्यता है की तीज माता के साथ-साथ मां लक्ष्मी के अनुष्ठान करने पर भी इच्छित फल की प्राप्ति होती है यही नहीं आर्थिक प्रगति एवं उन्नति के लिए भी इस व्रत को किया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles