आगर मालवा जिले के तनोड़िया में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार को वीर तेजाजी महाराज का चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
चल समारोह में भक्त जहां निशान लिए चल रहे थे, वहीं अखाड़े दल के कलाकार अखाडे का प्रदर्शन कर चल रहे थे। यहां भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर करीब 72 निशान भी चढ़ाएं गए और परम्परानुसार यहां महिलाओं की गोद भी भराई की गई।
इस दिन यहां भव्य मेला भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकानें लगाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से आए ग्रामीण व नगरवासी शामिल हुए, यहां माह आरती की गई, इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
गौरतलब है कि यह आयोजन वर्षो से यहां तेजा दशमी के अवसर पर किया जाता आ रहा है।