MP आर्म्ड फोर्सेज जवानों को 7वां वेतन आयोग – बालाघाट में CM शिवराज सिंह चौहान का ऐलान

मप्र में हॉक फोर्स के जवानों को सातवें वेतन आयोग का लाभ जल्दी मिलेगा। बालाघाट में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री बालाघाट में नक्सलियों का सफाया करने वाले 31 पुलिसकर्मियों काे सम्मानित करने पहुंचे थे। सीएम ने हॉक फोर्स के जवानों को पदोन्नति देते हुए सैल्यूट किया। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमने तय कर दिया है कि हमारे आर्म फोर्स के जवानों सातवें वेतन का लाभ दिया जाएगा। कभी छठवां वेतन आयोग, कभी सातवां वेतन आयोग और कई बार तो सरकार पैसा बचाने की कोशिश करती है कि छठवां वेतन ही देते रहो, सातवें पर आओ ही मत। लेकिन हमने सीधे निर्देश दिए कि इधर- उधर का नहीं चलेगा। आर्म्ड फोर्स के जवानों का 7वें कमीशन वाला वेतन बढ़ेगा।

नरोत्तम बोले- युद्ध और बुद्ध में किसे चुनना है, तय कर लें

नरोत्तम बोले- हमारी सरकार में 93 लाख रुपए के इनामी नक्सली मारे हैं या जेल में डाले हैं। हम नक्सलियों से कहते हैं कि आओ मुख्यधारा में शामिल हो मप्र सरकार ने नक्सलियों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। युद्ध की संभावनाओं में रह रहे लोग सुन लें ”युद्ध भी है बुद्ध भी हैं” जिसे चाहें चुन लें। बीजेपी सरकार के पहले ग्वालियर, चंबल में डाकुओं के गैंग होते थे। अब एक भी गैंग मप्र में जिंदा नहीं हैं। कार्यक्रम में बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, रामकिशोर कांवरे, विधायक हिना कांवरे, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी आदर्श कटियार मौजूद थे।

पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के बाद स्टार लगाते सीएम व गृहमंत्री।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here