छतरपुर जिले के बमीठा में सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में दो कारें आपस में टकरा गईं। जिसकी वजह से एक बोलेरो अनिंयंत्रित होकर सड़क किनारे टपरा में घुस गई और उसमें बैठी महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक MP 16 C 3996 बोलेरो ढाणा जिला टीकमगढ़ से ड्राईवर केहर सिंह अपने परिवार को लेकर बागेश्वर धाम दर्शन कर मैहर शारदा देवी के दर्शन करने जा रहे थे। और NH 39 पर बमीठा पेट्रोल पंप के पास समसीर मोहम्मद सितलाहा रीवा से UP 70 DC 9016 TUV से बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे। सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में दोनों कारें बगल से पीछे साईट जोर से टकरा गईं। जिसमें से बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने टापरा में घुस गई। पान मसाला बेचने बैठी 50 वर्षीय महिला लम्पूबाई (पति- नत्थू कुशवाहा, निवासी कदोहां हाल निवासी बमीठा पेट्रोल पंप) को कार ने रौंद दिया और महिला की मौत हो गई।
मामले में बमीठा पुलिस ने दोनों वाहन एवं वाहन चालकों पर धारा 279, 337, 304 A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तो वहीं महिला के शव का PM करा परिजनों को सौंप दिया है।