IND vs AUS 1st ODI, Wankhede Stadium: टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ की शुरुआत 17 मार्च, शुक्रवार से होगी और पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैदान पर वनडे में टीम इंडिया के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं. टीम इंडिया ने यहां सिर्फ 45.45 प्रतिशत वनडे मैच ही जीते हैं. वहीं टूरिंग साइड यानी भारत का दौरा करने वाली टीमें इस मैदान पर अब तक 40.91 प्रतिशत मैच जीत चुकी हैं. आइए जानते हैं इस मैदान से जुड़े कुछ अहम फैक्ट्स.
- इस मैदान पर अब तक कुल 22 वनडे मैच खेले जा चुके हैं.
- यहां पहला वनडे मैच 1987 में खेला गया था. वहीं, आखिरी मैच 2020 हुआ था.
- इस मैदान पर घरेलू साइड यानी टीम इंडिया ने कुल 10 (45.45 प्रतिशत जीत) मैचों में जीत अपने नाम की है. वहीं, भारत का दौरा करने वाली टीमें ने 9 (40.91 प्रतिशत जीत) मैच अपने नाम किए हैं. जबकि, नेचुरल साइड ने कुल 3 (13.64) मैच जीते हैं.
- यहां अब तक पहले बल्लेबाज़ी करने वाली और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं. पहले और बाद में बैटिंग करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत 50-50 का रहा है.
- यहां वनडे में टॉस हारने वाली टीम ने कुल 12 और टॉस जीतने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं.
- इस मैदान पर खेले गए सभी वनडे मैचों के परिणाम निकले हैं, कोई भी मैच ड्रॉ, टाई या बिन परिणाम के नहीं खत्म हुआ है.
- यहां वनडे की एक पारी में हाई स्कोर 438/4 का रहा है. ये टोटल साउथ अफ्रीका ने 2015 में भारती टीम के खिलाफ बनाया था.
- इस मैदान पर वनडे में सबसे कम टोटल 115 रनों का है. ये टोटल 1998 में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ बनाया था.
- यहां वनडे में 284/4 रनों का सबसे बड़ा रन चेज हुआ है. यह चेज 2017 में न्यूज़ीलैंड ने भारत के खिलाफ किया था.
- यहां वनडे मे श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने के नाम हाई स्कोर दर्ज है. उन्होंने 1997 में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 151* रनों की पारी खेली थी.