पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी केंद्र और राज्य शासन की प्राथमिकता वाले स्मार्ट मीटरों की स्थापना का कार्य तेजी से कर रही है। अब तक कंपनी क्षेत्र में 3.54 लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के यहां लगाए गए हैं, इन मीटरों से स्वतः ही रीडिंग कंपनी मुख्यालय एवं बिलिंग सॉफ्टवेयर तक पहुंच जाती है। इससे रीडिंग, बिलिंग को लेकर शिकायतों में व्यापक रूप से कमी आई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सबसे ज्यादा अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर इंदौर में 1.53 लाख लगाए जा चुके हैं। इसके साथ उज्जैन में 65 हजार, रतलाम में 56 हजार, खरगोन में 36745, देवास में 28720, महू में 14737 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
बिल वसूलने के लिए सीई, एसई पहुंच रहे जोन
मार्च के राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सघन प्रयास कर रहे हैं। इंदौर क्षेत्र के सीई पुनीत दुबे और एसई मनोज शर्मा ने एक सप्ताह में कुल 12 जोन, स्थानों का दौरा किया और राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के टिप्स बताए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी डिविजनों से निम्न दाब का राजस्व संग्रहण शत-प्रतिशत किया जाए।